लोगों की राय

मनोरंजक कथाएँ >> अपने को पहचानो

अपने को पहचानो

आनन्द कुमार

प्रकाशक : सुयोग्य प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2001
पृष्ठ :24
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 5055
आईएसबीएन :00000

Like this Hindi book 2 पाठकों को प्रिय

389 पाठक हैं

इसमें प्रमुख तीन कहानियों का वर्णन किया गया है जिससे मनुष्य अपने आप में मंथन कर सकता है।

Apne Ko Pahchano-A Hindi Book by Anand Kumar - अपने को पहचानो - आनन्द कुमार

प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश

अपने को पहचानो

बहुत दिन हुए बगदाद में एक धनी सौदागर रहता था। उसके लड़के का नाम अबुलहसन था। सौदागर के मरने के बाद अबुल हसन ही सारी सम्पत्ति का स्वामी हुआ। वह रुपये को खर्च करना तो अपने बाप से भी अच्छा जानता था लेकिन कमाने की कला में बिल्कुल कोरा था।

बाप के पैसों से अबुलहसन ने ठाट–बाट से रहना शुरू किया। और घरों में तो शादी-ब्याह के अवसर पर ही दावत होती थी लेकिन अबुल हसन के घर पर रोज शाम को मित्रों की लम्बी चौड़ी दावत होती थी। सभी ऐसे रईस के मित्र बनना चाहते थे और सच बात यह थी कि साल ही दो साल में अबुलहसन के पास मित्रों की पलटन तैयार हो गयी थी। सब के साथ बैठकर खाने पीने और आनन्द करने में उसको अपार आनन्द आता था। वह अपने धन को मित्रों का धन समझता था। और मित्र लोग उसके धन को अपना धन समझते थे।

परिणाम यह हुआ कि कुछ दिनों में अबुलहसन की सम्पत्ति उसके मित्रों के पेट में पहुँच गयी और मित्रों की सारी विपत्ति अबुलहसन के घर में। वह कंगाल हो गया। जब निर्धन हो गया तो मित्रों ने उसके यहां आना-जाना भी छोड़ दिया। यही नहीं अबुलहसन यदि उनसे मिलने जाता तो वे घर के अन्दर से ही कहला देते कि अभी मिलने का समय नहीं है। मित्रों की कृतघ्नता देखकर सौदागर-नन्दन बहुत खिन्न रहने लगा उसको पहले नहीं मालूम था कि उसके मित्र उसके नहीं बल्कि उसके पैसों के मित्र हैं जो लोग पहले बिना बुलाए ही उसको घेरे रहते थे, वही दूर से उसको आते देखकर रास्ते से चले जाते थे। वह डरते थे कि दरिद्र मित्र कहीं कुछ माँग न बैठे।

प्रथम पृष्ठ

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book